अमरावती

विद्यार्थियों ने साकार की कलाकृति

रामकृष्ण क्रीड़ा विद्यालय में ऑनलाइन शिविर का आयोजन

अमरावती/दि.7 – कोरोना महामारी के चलते शाला और महाविद्यालय बंद है. ऐसे में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए तथा उनकी कलाकृति को प्रोत्साहन मिलने के उद्देश्य से हव्याप्र मंडल व्दारा संचालित रामकृष्ण क्रीड़ा विद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिविर का आयोजन किया था.
शिविर में विद्यार्थियों ने सुंदर कलाकृति साकार करते हुए अच्छा प्रतिसाद दिया. इस समय स्कूल के प्राचार्य विवेक मोहोड, उपप्राचार्य मंजूषा करमरकर, पर्यवेक्षक विनोद अढाव के मार्गदर्शन में कला शिक्षक गजानन खलोरकर ने 10 दिवसीय शिविर का विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आयोजन किया था.
शिविर में योगा, मिट्टी काम, वेस्ट चीजों से कलाकृति, चित्रकला आदि का प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में करीबन 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी कल्पकता व्दारा कलाकृति साकार की. शिविर को सफल बनाने विनोद इंगोले, संजय धाकुलकर व सभी शिक्षकों ने प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button