अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ में अरूण अडसड ने अनुशासित कार्यकर्ता तैयार किए

उपमुख्यमंत्री फडणवीस का कथन

धामणगांव रेलवे/दि.2– विपरित परिस्थिति और आपातकाल के दौर को मिलाकर पिछले सात दशकों में संघर्ष करके अरूण अडसड ने विदर्भ में अनुशासित कार्यकर्ता तैयार किए है. ऐसी बात कहते हुए राज्य व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने उन्हें दीघार्यु जीवन की शुभकामनाएं दी. विदर्भ की बुलंद आवाज की उपाधि से अपनी पहचान बनाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व विधायक अरूण अडसड के जन्मदिन के मौके पर तीन तहसीलों में आयोजित कार्यक्रम में फडणवीस ने उक्त बात कही. सबसे पहले धामणगांव रेलवे स्थित अरूणोदय निवास पर भाजपा महिला आघाडी की ओर से उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा अडसड का अभिनंदन किया गया.
जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों, विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक खेल क्षेत्र से जुडे लोगों अडसड के जन्मदिन के अवसर गणमान्य लोग एक साथ एकत्र हुए. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सचिव, गृह मंत्री अमित शाह, मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, जिला संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल और सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य विधायकों ने अडसड को बधाई दी.

 

Related Articles

Back to top button