अमरावतीमुख्य समाचार

बिजली का करंट लगने से अरुण कालपांडे की मौत

नांदगांव पेठ के कठोरा बु. की घटना

* छत से गुजर रहे बिजली के तार से हाथ की लोहे की रॉड स्पर्श हुई थी
अमरावती/ दि.24– नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कठोरा बुजरुक निवासी 55 वर्षीय अरुण कालपांडे अपनी छत पर साफसफाई कर रहे थे. इस दौरान उनके हाथ की लोहे की रॉड छत पर से गुजर रहे बिजली के तार से स्पर्श होते ही जोरदार बिजली का करंट लगने के कारण कालपांडे की मौत हो गई.
अरुण हरिभाऊ कालपांडे (55, कठोरा बु.) यह बिजली का करंट लगने के कारण मरने वाले व्यक्ति का नाम है. नांदगांव पेठ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के चचेरे चाचा अरुण कालपांडे घर के छत पर भंगार सामान की साफसफाई कर रहे थे. इस समय उनके हाथ में लोहे की रॉड थी. छत के उपर से गुजर रहे 11 केवी बिजली के तार से उनके हाथ की लोहे की रॉड स्पर्श हुई, जिससे जोरदार आवाज हुई और उसके चाचा अरुण छत पर जा गिरे. जोरदार आवाज होने के कारण आसपडोस के लोग इकट्ठा हुए. तत्काल अरुण कालपांडे को जिला अस्पताल ले जाया गया, परंतु डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.

Related Articles

Back to top button