अमरावती

अरुण शेवाने को संत गाड़गेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार

23 फरवरी को होगा प्रदान

अमरावती/दि.12-संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ का स्व. नागोरावजी जयरामजी मेटकर स्मृति निमित्त श्री संत गाडगे बाबा के दशसूत्री में दर्ज संदेशानुसार किए गए उल्लेखनीय सामाजिक कार्यो के लिए दिया जाने वाला श्री संत गाडगेबाबा सामाजिक कार्य पुरस्कार 2021 घोषित किए जाने के साथ ही 23 फरवरी को विद्यापीठ के कार्यकारी कुलगुरु डॉ. विलास भाले के हाथों पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
यह पुरस्कार इस वर्ष कापुसतलणी के अरुण शेवाने को घोषित किया गया है. पुरस्कार का स्वरुप 10 हजार रुपए नकद, स्मृतिचिन्ह, शाल, श्रीफल व सम्मानपत्र है.

Back to top button