अमरावतीमहाराष्ट्र

अरूणा प्रभा श्री जी का शहर में आगमन

धामणगांव रेलवे-/ दि. 27– श्रमण संघीय उपप्रवर्तिनी एवं आर्यबिल तप आराधिका पूज्य अरूणा प्रभा श्री जी आचार्य भगवंत श्री जी गांधी चौक स्थित सागर पुरी आराधना भवन में अपने थाना- 4 सहित विराजमान है. पूज्य महासती अमरावती होते हुए शहर में पधारी है. उनके पावन सानिध्य में रोजाना सुबह 9 से 10 बजे तक प्रवचन आयोजित किए जा रहे है. श्रध्दालु इस अवसर का लाभ लेकर धर्म आराधना कर सकते हैं. इसके साथ ही पूज्य श्री अरूणा प्रभा का आगे का विहार 29 मार्च को हिंगणघाट की ओर होगा. सभी श्रध्दालुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दर्शन, वंदन एवं जीनशासन की महिमा को बढाए.

Back to top button