अमरावती

अरूणा सबाने की मसूर्य गिळणारी मीफ आत्मकथा का प्रकाशन कल

आम्ही सारे फाऊ डेशन का आयोजन

अमरावती/ दि. 12- महाराष्ट्र के प्रसिध्द सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आकांक्षा मासिक के संपादक अरूणा सबाने की मसूर्य गिळणारीफ मी इस आत्मकथा का प्रकाशन कल रविवार, 13 मार्च को प्रसिध्द कवियित्री व समीक्षक प्रभा गणोरकर के हाथों किया जा रहा है. आम्ही सारे फाउंडेशन मनोविकास प्रकाशन, पुणे और श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय,अमरावती के मराठी विभाग ने संयुक्त रूप से इस प्रकाशन समारोह का आयोजन किया है.
श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय के शिक्षा महर्षि डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख सभागृह में सांयकाल 5.30 बजे आयोजित इस प्रकाशन समारोह में मनोविकास प्रकाशन के संस्थापक अरविंद पाटकर, प्रसिध्द चित्रकार व कवि सुनील यावलीकर व प्रगतिशील लेखक संघ, महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष प्रा. प्रसेनजीत तेलंग यह प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
अरूणा सबाने यह महिला पर अन्याय व अत्याचार के विरोध में विगत 35 वर्षो से निरंतर संघर्ष कर रही है. ममाहेरफ इस संस्था के माध्यम से उन्होंने स्त्रियों की अनेक समस्याओं का निराकरण किया. दक्षिणायन व अनेक सामाजिक, सांस्कृतिक आंदोलन के साथ उनका निकट का संबंध है. पानी आंदोलन में भी वह सक्रिय है. रौप्य महोत्सवी , आकांक्षा मासिका का वह संपादक है. ममुन्नीफ मविमुक्ताफ मते आठ दिवसफ आदि अनेक प्रकाशित पुस्तको की लेखिका है. अमेरिका के महाराष्ट्र फाउंडेशन सहित अनेक पुरस्कारों से उन्हें गौरवान्वित किया गया है.
इस कार्यक्रम में अमरावतीवासी बडी संख्या में उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन आम्ही सारे फांडेशन मनोविकास प्रकाश और मराठी विभाग श्री शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय की ओर से किया गया है.

Related Articles

Back to top button