अमरावती

अरूणोदय इंग्लिश स्कूल ने सफलता की परंपरा कायम रखी

विद्यालय का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत

अमरावती/ दि. 2- आज घोषित हुए 10 वीं के नतीजे में विमवि परिसर के अरूणोदय इंग्लिश स्कूल ने 13 वर्ष की सफलता की परंपरा इस वर्ष भी कायम रखी है. विद्यालय का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है. इसमें प्राविण्य प्राप्त किए विद्यार्थियों में प्राची बुटे (95.60%), विराज धनाडे (93.60%), अर्णवी भगत (91.80%), अभिनव भटकर (90.80%), शाश्वती मानकर (90.20%), संचिता महल्ले (90.20%), पूर्णिमा ठाकरे (90%), गुंजन तायडे (89.20%), श्रवण वाकचवरे (87.60%), प्रणाली भंगाडे (87.20%), यश कोरडे (86.60%), सार्थक इंगोले (86.60%), समीक्षा राउत (85.60%), रसिका वाघमारे (85.20%), वेदिका गराडे (85%), रूपिका कलाने (85%), श्लोक काकडे (85%) और तेजस जामनिक (85%) का समावेश है. इस सफलता पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे पाटिल, सचिव डॉ. भारती लुंगे पाटिल, प्राचार्य विशाखा नाफडे, उप प्राचार्य सीमा कुथे, शाला की मुख्याध्यापिका रेखा राउत, उप मुख्याध्यापिका नीता कालमेघ, ज्योत्सना इंगोले ने सभी विद्यार्थी व शिक्षकों का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button