अमरावती

अरुणोदय जू. कॉलेज ने रखी सफलता की परंपरा कायम

12वीं की परीक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम

अमरावती/ दि.9 –वीएमवी परिसर स्थित अरुणोदय जूनियर कॉलेज ऑफ सायंस ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अपनी सफलता की परंपरा कायम रखी. कॉलेज की छात्रा आर्या कुशल अलसपुरे ने 93.50, सारा आकाश वर्‍हाडे ने 92.83, शर्वरी सुनील बोरकर 91.83, तनमय विनोद भोजने 91 प्रतिशत, आंकाक्षा मनोज गणोकर 90 प्रतिशत, श्रुति सुधीर कुमार सवई 89.83, धनश्री राजहंस पोहोकार 89.67, मार्या मोइझ पतनवाला 89.33, श्रावणी शरद मुंडे 89.33, काझी उईमा सै. नसिरुद्दीन 89.17, अंशुमन मनीष कहार 88.67, इशिका मिलिंद इंगोले 88.33, विद्या मनोहर बावने 88.33, श्रावणी रविंद चोरे 88.17, अर्पण सुनील करडे 88.17, क्षितीज प्रशांत मानकर 88.17, संदिपन जयप्रकाश बनकर 87.83, मनस्वी प्रमोद घुरडे 87.67, अवंती गुणवंत तायडे 87.50, सिमेंथा संजय मोहोड 87.17, यश राजेंद्र यवले 87.17, श्रृंगार धीरज सवई ने 87.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्राविण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया.
अरुणोदय जूनियर कॉलेज ऑफ सायंस की सफलता पर अरुणोदय शिक्षण संस्था अध्यक्ष डॉ. वसंत लुंगे, सचिव डॉ. भारतीय वसंत लुंगे, अरुणोदय जूनियर कॉलेज ऑफ सायंस की प्राचार्या विशाखा नाफडे, उपप्राचार्या सीमा कुथे, शाला की मुख्याध्यापिका रेखा राउत, उपमुख्याध्यापिका नीता कालमेघ ने सभी प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थी व शिक्षकों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Back to top button