अमरावती

आर्वी स्वास्थ्य उपकेन्द्र को मिला आयएसओ प्रमाणपत्र

अमरावती जिले का बना पहला गांव

धामणगांव रेल्वे/दि. १६– तहसील के आर्वी में स्वास्थ्य उपकेन्द्र को जिले से प्रथम आयएसओ प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है. जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग ने विगत दो वर्षो मेें चलाए गये विविध नये उपक्रम मेंं जलगांव उपकेन्द्र ने सहभाग लिया.
तहसील की १२०० बस्तियों में जलगांव आर्वी गांव मेें घूमंतू समाज की संख्या अधिक है. कोरोना के समय सबसे अधिक कोरोना पॉजिटीव मरीज इसी गांव से निकले थे. उस समय स्वास्थ्य सेवा की ओर ध्यान आकर्षित किया गया था. दो साल से स्वास्थ्य सेवक के रूप में मनोज सरदार यह सेवा दे रहे है. उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र का चेहरा मोहरा बदल दिया.
गर्भवती माता की जांच व प्रसूति , अर्भक मृत्यु नियंत्रण संस्थात्मक प्रसूति की संख्या, परिवार कल्याण योजना, सामान्य जनता की गुणात्मक सेवा, मरीज सेवा के लिए आवश्यक सामग्री व सुविधा, चिकित्सक और कर्मचारियों की नियमित सेवा, अपडेट रिपोर्ट व अभिलेख, रेकॉर्ड व रजिस्टर, गुणात्मक व संख्यात्मक सेवा की कार्यक्षेत्र मेंं पूर्ति करना यह सभी निकषो में जलगांव आर्वी उपकेन्द्र अव्वल है.
जिले में ५६ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत ३३३ उपकेन्द्र में से जलगांव आर्वी है. आयएसओ नामांकन प्राप्त करनेवाला यह पहला उपकेन्द्र है. ऐसी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप रणमले ने दी. यह बात जिले के लिए गौरवान्वित करनेवाली है. ऐसा मत पंचायत समिति के गुटविकास अधिकारी माया वानखडे व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी हर्षल क्षीरसागर ने व्यक्त किया. स्वास्थ्य सेवक मनोज सरदार, स्वास्थ्य सेविका किरण निकम के सरपंच सत्यभामा कांबले, उपसरपंच गणेश उईके, पूर्व सरपंच धीरज मुडे, ग्राम पंचायत सदस्य सुवर्णा नेवारे, कल्पना गायकवाड, अतुल भोगे, प्रशांत खोंडे, अश्विनी वरखेडे ने प्रशंसा की.

Related Articles

Back to top button