अरविंद घोम बने मुख्याध्यापक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष
चिखलदरा तहसील कार्यकारिणी घोषित
अमरावती/दि.10– चुरणी के अजाबराव काले पाटील विद्यालय के मुख्याध्पक अरविंद घोम को मुख्याध्यापक संघ का कार्यकारी अध्यक्ष के रुप में सर्वसम्मती से मनोनित किया गया. तहसील अध्यक्ष पद पर जीवन ुसोनखासकर का चयन किया गया. बैठक में मुख्याध्यापकों के अधिकारों और न्याय के लिए संघर्ष करने और प्रलंबित मुद्दे हल करने के बारे में चर्चा की गई. गुरुदेव काले विद्यालय तेलखार के मुख्याध्यापक सातपुते की अध्यक्षता में बैठक हुई.
उपाध्यक्ष के रुप में उमेश सुताने, जमील सर, सचिव पद पर विजेन्द्र अतकरे, सूरज गावंडे कोषाध्यक्ष, सूरजाय सर और विलास उभाड सहसचिव, महिला सदस्य के रुप में वनिता मोहोड, चारूलता कदम, कार्यकारिणी सदस्य के रुप में सुभाष रायबोले और अरविंद घोम प्रसिध्दी प्रमुख का चयन किया गया. इस समय सातपुते, सोनखासकर ने मार्गदर्शन किया. दिलीप वानखडे, श्रीकृष्ण उभाड, तलवरे सर, येवले सर , हुड सर, वसंत वाघ, सुभाष रायबोले, भुयार सर, लगडे सर, मोहोड मैडम और तहसील के सभी मुख्याध्यापक उपस्थित थे. वसंत वाघ ने आभार व्यक्त किया.