अमरावती

आर्या गाडेकर का महिला क्रिकेट टीम में चयन

अमरावती/दि. २७– विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आर्या संजयराव गाडेकर का चयन किया गया है. अंडर-१५ आयुवर्ग की महिला क्रिकेट टीम में अमरावती की आर्या का चयन हुआ है. रिया बनिया के नेतृत्व में शिमोगा में होनेवाले महिला अंडर फिफ्टिन वन डे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए आर्या नागपुर से रवाना हुई है. आर्या का चयन होने पर सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. मल्हार सेना के सरसेनापती उमेश घुरडे, ज्ञानेश्वर ढोमणे, अण्णाजी काले, दिलीप गाडेकर, दे.आ.माकोडे, मुख्याध्यापिका वैशाली चिखलकर, पीएसआई विजय गाडेकर, राजूभाऊ महात्मे ने आर्या को शुभकामनाएं दी. महिला टीम में चयन होने पर आर्या ने एचवीपीएम के कोच आल्हाद लोखंडे, कल्याणी सावरकर, नवाथे सर का आभार माना.

Back to top button