अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिंदगी है, तो लडाई जारी है….

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दिखाया शायराना अंदाज

* शायर वसीम बरेलवी के शेर से व्यक्त की अपनी भावनाएं
* पति को मंत्री पद नहीं मिलने पर दी अनोखी प्रतिक्रिया
अमरावती/दि.16 – भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा का गत रोज सोशल मीडिया पर शायराना अंदाज दिखाई दिया. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपने पति व विधायक रवि राणा को मंत्री पद नहीं मिलने के बाद सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे विख्यात शायर वसीम बरेलवी का शेर पढती दिखाई दे रही है और इसी शेर के जरिए पूर्व सांसद नवनीत राणा ने अपनी भावनाएं भी व्यक्त की है. जिसके तहत इस वीडियो में पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, ‘समुंदर को क्या गम है बता भी नहीं सकता, पानी बनकर आंखों में आ भी नहीं सकता. अगर जिंदगी हमारी है, तो लडाई जारी है.’
उल्लेखनीय है कि, विधायक रवि राणा को महायुति सरकार में मंत्री पद मंत्री पद नहीं मिलने के चलते उनके समर्थकों में काफी हद तक मायूसी देखी गई. ऐसे में उनकी पत्नी तथा भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा क्या प्रतिक्रिया देती है, इसे लेकर सभी में उत्सुकता थी. साथ ही नवनीत राणा का मीडिया के सामने आकर बोलना अपेक्षित था. लेकिन नवनीत राणा ने पूरा दिन अपने पति रवि राणा को मंत्री पद नहीं मिलने के बारे में कोई मत व्यक्त नहीं किया. बल्कि शाम में अचानक ही अपना एक वीडिया सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया. जिसमें वे शायर वसीम बरेलवी के एक शेर की कुछ पंक्तियां दोहराती दिखाई दी. जिसके जरिए नवनीत राणा ने संभवत: यहीं दर्शाने का प्रयास किया है कि, रवि राणा को मंत्री पद नहीं मिलने की वजह से वे भी निराश हुई है. लेकिन वे अपनी निराशा को प्रदर्शित नहीं कर सकती है. बल्कि जीवन में संषर्घ रहता ही है, जो आगे भी जारी रहेगा.
10 सेकंड की इस वीडियो क्लीप में पूर्व सांसद नवनीत राणा के चेहरे पर स्मीत हास्य जरुर है. लेकिन उनकी आवाज काफी धीर गंभीर रही और वे रवि राणा को मंत्री पद नहीं मिलने के चलते हुई निराशा को छिपा भी नहीं पायी, बल्कि उन्होंने अपने स्वभाव के अनुसार आगे भी संषर्घ करने की ही बात कही. उल्लेखनीय है कि, नवनीत राणा को आज जिले की राजनीति में एक आक्रामक नेता के तौर पर पहचाना जाता है. लेकिन पति रवि राणा के मंत्री पद को लेकर उनके द्वारा बेहद शांत व संयत तरीके से दी गई प्रतिक्रिया काफी अनोखी मानी जा रही है तथा उनका यह वीडियो अच्छा खासा चर्चा में भी है.

Back to top button