अमरावती

जितने पात्र उम्मीदवार उतना ही करना पडेगा खर्च

सेवा सहकारी सोसायटी के संचालकों को मिली राहत

अमरावती/ दि.7 – जारी आर्थिक वर्ष समाप्त होने से पहले जिले के सभी पात्र 543 सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव लिये जाएंगे. 6 चरणों में यह चुनाव होने वाले है. जितने पात्र उम्मीदवार उतना ही खर्च निर्धारित रखा गया है. जिससे सेवा सहकारी सोसायटी के संचालकों को राहत मिली है. इससे पहले अनुमानित किये गए सभी खर्चों से उनको छूट दी गई है. जिला उपनिबंधक राजेश लव्हेकर ने यह जानकारी दी है. जिस सेवा सहकारी सोसायटी के पास निधि की कमी है, उनकों भी इस निर्णय का लाभ होगा.
बता दे कि, जिले के अधिकांश सेवा सहकारी सोसायटी की सदस्य संख्या 100 से अधिक होने पर भी पात्र उम्मीदवारों की संख्या 100 से कम है. इसलिए इस संस्थाओं को इसी प्रमाण में चुनावी खर्चे का जोडतोड करना पडेगा. चुनाव प्राधिकरण की ओर से प्राप्त सूचना के अनुसार जितनी सभासद संख्या, उसी प्रमाण में चुनाव खर्चा भी देना पडेगा, लेकिन अब सोसायटी के पदाधिकारियों ने इसपर आपत्ति जताने के बाद डीडीआर कार्यालय की ओर से वरिष्ठों का मार्गदर्शन मंगाया गया है. वरिष्ठों के मार्गदर्शन पर ही यह नीति तय की गई है. इसलिए सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव अब सरता से पूर्ण होेंगे. सेवा सहकारी सोसायटी के चुनाव में जीत हासिल करने वाले संचालकों में से कृउबास के लिए चुनाव प्रतिनिधि चुना जाता है. इसलिए कृउबास चुनाव लडने इच्छुकों की इस चुनाव ने चिंता बढा दी थी. हालांकि अब इस नए सूत्र से चिंता दूर हो गई है.

Related Articles

Back to top button