अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रचलित प्रणाली के अनुसार परीक्षा का टाईम टेबल ठहराने का नियोजन शाला स्तर पर रहे

प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग

अमरावती /दि. 15– राज्य की सभी शालाओं में कक्षा 1 से 9 के लिए वार्षिक परीक्षा/संकलित मूल्यांकन/पैट की जांच का आयोजन एक ही जगह पर करने का पत्र निर्गमित किया गया है. उसी के अनुसार 8 से 25 अप्रैल 2025 की परीक्षा/जांच किए जाने का मुद्दा उसमें दर्ज किया गया है. प्रचलित प्रणाली के अनुसार जांच परीक्षा आयोजित करना यह शाला स्तर का नियोजन रहता है. बढती गर्मी, शाला में भौतिक सुविधा, शिक्षक-विद्यार्थी संख्या, उत्तर पत्रिका जांच, परीक्षा परिणाम और सभी परीक्षा विषयक कार्य रहते है.
स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में 75 प्रतिशत से अधिक प्राथमिक शालाओं में मुख्याध्यापक नही है और शिक्षकों के पास भी एक से अधिक कक्षाओं में अध्ययन की और परीक्षा के सभी कामकाजों की जिम्मेदारी है. आरटीई में प्रावधान के अनुसार जांच का नियोजन संबंधित शालाओं के पास है. साथ ही कक्षा 1 में प्रवेश लेनेवाले नए विद्यार्थियों के शाला की पूर्व तैयारी अप्रैल माह में की जाती है. ऐसे में बिजली खंडित होने से विद्यार्थियों को परेशानी होती है.
15 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन किया जाता है. 25 अप्रैल तक परीक्षा लेने का टाईम टेबल किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. संबंधित आदेश को रद्द कर प्रचलित प्रणाली के अनुसार परीक्षा का टाईम टेबल का नियोजन शाला स्तर पर करे, ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कोंबे ने राज्य आयुक्त शिक्षा विभाग सचिंद्र प्रतापसिंग पुणे, राहुल रेखावार, शरद गोसावी से निवेदन सौंपकर की है.

Back to top button