अमरावतीमहाराष्ट्र
‘देवाभाउ’ के मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही होली चौक पर जल्लोष
एलईडी के माध्यम से शपथग्रहण समारोह का किया लाईव्ह प्रसारण
धारणी/दि.7– विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के पश्चात कल मुंबई के आजाद मैदान पर भाजपा के देवेन्द्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजीत पवार तथा एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वैसे ही स्थानीय होली चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों तथा लाडली बहनों ने आनंदोत्सव मनाया.
भाजपा शहराध्यक्ष श्याम गंगराडे के नेतृत्व में स्थानीय होली चौक पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जमा हुए. यहां शपथ विधि समारोह का सीधा प्रसारन देखने के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी. जैसे ही देवाभाउ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली वैसे ही उपस्थित भाजपा पदाधिकारी व कार्यताओं ने ढोल ताशों के बीच जमकर नारेबाजी कर जल्लोष किया और एक दूसरे को मिठाई बांटी. इस अवसर पर भाजपा सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.