फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेते ही ननिहाल में मना जल्लोष
मामा ने पुरानी यादों को किया ताजा
अमरावती/दि.6 – समूचे राज्य में चर्चा का विषय रहा नई सरकार का बहुप्रतिक्षित शपथग्रहण समारोह कल शुक्रवार 5 दिसंबर की शाम मुंबई में हुआ. जिसमें भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की और फडणवीस द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही स्थानीय बालाजी प्लॉट निवासी कलोती परिवार ने बालाजी प्लॉट परिसर में जमकर जल्लोष मनाया. बता दें कि, बालाजी प्लॉट निवासी कलोती परिवार में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का ननिहाल है और बचपन से ही देवेंद्र फडणवीस का अमरावती के साथ जुडाव रहा है.
राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मामा सीए चंद्रकांत कलोती ने अपने भानजे देवेंद्र के साथ जुडी अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया कि, गर्मी की छुट्टियों व दीपावली के वक्त देवेंद्र का अमरावती हमेशा ही आना हुआ करता था और अमरावती में रहने के दौरान ही देवेंद्र फडणवीस ने हनुमान अखाडे में तैराकी सीखी थी और ड्राइविंग कौशल्य भी अमरावती में ही सीखा था. पहले से ही परिवार में कर्ता पुरुष की भूमिका को सक्षम तरीके से संभालने वाले देवेंद्र ने भाजपा में रहने के दौरान कभी किसी पद को लेकर कोई आग्रह नहीं किया, बल्कि हमेशा ही पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम किया. देवेंद्र फडणवीस के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जताते हुए उनके मामा चंद्रकांत कलोती ने कहा कि, पार्टी के प्रति निष्ठा और जनता के प्यार की वजह से ही उनके भानजे देवेंद्र को एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला है.
* भाकरी, भर्ता व ठेचा सबसे पसंदीदा
सीएम फडणवीस के मामा चंद्रकांत कलोती के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस को पहले से ही बेहद सामान्य तौर तरीकों से रहना पंसद है और भोजन को लेकर भी उनकी कोई विशेष चॉइस नहीं रहती, बल्कि वे जब अमरावती आते है, तो हम विशेष तौर पर उन्हें पंसद रहने वाले भाकरी, बैगन के भर्ते व मिर्ची के ठेचे का मेन्यू रखते है. जिसे देवेंद्र फडणवीस द्वारा जमकर पसंद किया जाता है.