अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मार्च के आते ही गर्मी ने दे दी दस्तक

36 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

* इस बार पड सकती है बडी तेज गर्मी
अमरावती/दि. 1 – आज मार्च माह की शुरुआत होते ही गर्मी के मौसम ने भी एक तरह से अपनी आमद को लेकर दस्तक दे दी है. क्योंकि इस समय अधिकतम तापमान का स्तर 36 डिग्री सेल्सीअस को पार कर गया है. जो औसत से करीब एक से डेढ डिग्री सेल्सीअस अधिक है. ऐसे में मार्च माह के पहले ही दिन तापमान की स्थिति को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि, आनेवाले दिनों में तापमान का स्तर और भी उपर उठेगा तथा इस वर्ष गर्मी के मौसम दौरान भीषण गर्मी पडनेवाली है.
इस संदर्भ में स्थानीय मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमुमन प्रति वर्ष फरवरी माह के अंत और मार्च माह के प्रारंभ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सीअस के आसपास रहता है. परंतु इस वर्ष इसी कालावधि के दौरान अधिकतम तापमान का स्तर 36 डिग्री सेल्सीअस के आसपास है. यह स्थिति अगले चार-पांच दिनों तक ऐसे ही बनी रहेगी. जिसके बाद तापमान का स्तर धीरे-धीरे उपर उठेगा और 15 मार्च के बाद अधिकतम तापमान का स्तर 37 डिग्री सेल्सीअस के आसपास रहने का पूरा अनुमान है. ऐसे में मार्च माह का अंत आते-आते सही अर्थो में गर्मी के मौसम की शुरुआत हो जाएगी.

* औसत से अधिक गर्म रहा फरवरी
उल्लेखनीय है कि, फरवरी माह के दौरान देश का औसत अधिकतम तापमान 27.58 डिग्री व औसत न्यूनतम तापमान 13.82 डिग्री सेल्सीअस रहता है. परंतु इस वर्ष औसत अधिकतम तापमान 29.07 डिग्री व औसत न्यूनतम तापमान 15.02 डिग्री सेल्सीअस दर्ज किया गया, यानी सामान्य औसत की तुलना में इस वर्ष अधिकतम तापमान में 1.49 व न्यूनतम तापमान में 1.20 डिग्री सेल्सीअस का उछाल रहा. वर्ष 1901 से दर्ज की जा रही जानकारी के मुताबिक इस बार फरवरी माह दूसरे स्थान पर गर्म महिना साबित हुआ. इससे पहले वर्ष 2023 के फरवरी माह में 29.44 डिग्री सेल्सीअस तापमान दर्ज किया गया था.

* फिलहाल बारिश संभावना नहीं
मौसम वैज्ञानिक प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस समय प्रशांत महासागर में सक्रिय ला-निना काफी कमजोर है. जो अप्रैल माह के अंत तक निष्क्रिय भी हो सकता है. ऐसे में इस समय भले ही देश के कुछ हिस्सो में बारिश वाली स्थिति बन रही है और मध्यप्रदेश के कुछ इलाको में बेमौसम बारिश भी हो सकती है. लेकिन इसका अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र में कोई असर नहीं होगा.

Back to top button