अमरावतीमहाराष्ट्र

आचारसंहिता लागू होते ही शहर मेें नाकाबंदी कर चला कोंबिंग आपरेशन

6 अवैध शराब व्यवसायिों के यहां छापे, 50 वाहन चेक कर 12 वाहनों पर कार्रवाई

* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में चला अभियान
अमरावती /दि. 18– लोकसभा चुनाव का शनिवार को बिगुल बजते ही आचारसंहिया लागू होने पर शनिवार की रात फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल की मौजूदगी में नाकाबंदी कर कोंबिंग आपरेशन चलाया गया. रात 11 से 1 से 3 बजे तक कोंबिंग ऑपरेशन व नाकाबंदी की गई. इसमें 63 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सडको पर थे.
इस कोबिंग आपरेशन में सहायक आयुक्त कैलास पुडकर, क्राइम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव, फ्रेजरपुरा के निरीक्षक मनीष बनसोड के नेतृत्व में नांदगांव पेठ, बडनेरा, वलगांव और क्राइम ब्रांच चुनिट, शहर यातायात शाखा, क्यूआरटी व आरसीपी दल एसे कुल 7 अधिकारी और 56 जवानों ने भाग लिया. इस अभियान के दौरान 8 कुख्यात तडीपार हीस्ट्रीशीटरो को चेक किया गया. इनमें दो अमरावती में ही दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर 6 अवैध शराब व्यवसायियों के यहां छापे मारकर 40 लीटर गावठी शराब जब्त कर 6 लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही नाकाबंदी के दौरान वडाली पुल और यशोदानगर चौक में कुल 56 वाहनों की जांच की गई. इनमें 12 वाहनों पर कार्रवाई की गई. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जानेवाली है.

Back to top button