अमरावतीमुख्य समाचार

हडताल समाप्त होते ही सभी सरकारी कार्यालयो में बढ़ी चहल-पहल

नागरिकों के काम शुरु होने से मिली राहत

अमरावती/दि.21- पुरानी पेशन योजना लागू करने की मुख्य मांग को लेकर सरकारी और अर्धसरकारी कर्मचारियों द्वारा गत 14 मार्च से जारी राज्यव्यापी बेमियादी हडताल एक सप्ताह बाद समाप्त हो जाने से नागरिकों ने राहत की सांस ली है. हडताल समाप्त होते ही मंगलवार 21 मार्च को सभी सरकारी कार्याळयों में कर्मचारी काम पर लौट आने से सुबह से चहल-पहल दिखाई दी.
पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर गत 14 मार्च से सभी सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारी समेत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बेमियादी हडताल पर चले गए थे. सभी विभागो के कर्मचारी हडताल पर रहने से कामकाज पूरी तरह ठप हो गया था. कार्याळयो में सन्नाटा रहने से नागरिकों के भी कोई काम नहीं हो पा रहे थे. केवल मनपा कर्मचारी काली फित लगाकर काम कर रहे थे. लेकिन तहसील कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, जिला परिषद, लोकनिर्माण विभाग, वनविभाग, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हडताल पर रहने से नागरिकों के काम नहीं हो पा रहे थे. हडताल के सातवें दिन सोमवार 20 मार्च की शाम हडताल होने की घोषणा होते ही सभी राहत की सांस ली. आज सात दिन बाद सभी सरकारी कार्यालयो में सुबह से चहल-पहल नजर आई. नागरिक भी सभी सरकारी विभागो का कामकाज शुरु हो जाने और कर्मचारी काम पर वापस लौट आने से अपने काम के लिए कार्याळयो में आते नजर आए.सात दिन से इन सभी कार्यालयो में जहां कर्मचारियों के अभाव में सन्नाटा था वहां आज भारी चहल-पहल नजर आई. नागरिकों ने भी हडताल समाप्त होने से राहत महसूस की.

Related Articles

Back to top button