* दिन में भी लोग गरम कपडों में दिख रहे बाजार में
धामणगांव रेलवे/दि. 9– गत कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन से सबको हिलाकर रख दिया है. गत दो दिनों से शहर में ठंड बढ़ गयी है. गुरुवार, 7 दिसंबर को दिनभर ठंड के कारण शहरवासी ठिठुर गये थे. दोपहर के समय शहर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम 22 डिग्री रहा. शाम को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री घट होने स ठंड और बढ़ गयी थी. सुबह से ही धामणगांववासी गर्म कपड़ों में तथा ग्रामीण क्षेत्र में अलाव जलाकर सेकते हुये नजर आये. बुधवार, 6 दिसंबर की शाम बेमौसम बारिश हुयी थी. गुरुवार को सुबह से ही ठंड बढ़ गयी थी. वातावरण में 85 प्रतिशत आर्द्रता रही. ठंड के कारण वृध्द, छोटे बच्चे बीमार होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. ऐन ठंड के मौसम में नागरिक बारिश के मौसम का एहसास कर रहे हैं. सुबह से लेकर रात तक बढ़ती ठंड से हर कोई हैरान हुआ. हर वर्ष ठंड के मौसम में लोगों को ठंड का अनुभव मिलता ही है, लेकिन इस वर्ष ठंड के दिनों में बदराये मौसम व कंपकंपाती ठंड का अनुभव भी मिला.
* सर्दी-खांसी-बुखार का प्रकोप
सुबह सर्वत्र कोहरा छाया हुआ था. दिनभर बीच-बीच में सूर्य दर्शन होता रहा. कभी धूप तो कभी छांव ऐसा खेल चल रहा था. ठंड से दिनभर नागरिक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे. तापमान न्यूनतम 22 डिग्री तो अधिकतम 26 डिग्री रहा. मौसम के बदले मिजाज से अनेक नागरिकों को सर्दी, खांसी, बुखार की तकलीफ सहनी पड़ी. ज्यादातर छोटे बालक व बुजुर्गों पर ज्यादा असर दिखायी दिया. शहर से ग्रामीण क्षेत्र में ठंड का कहर ज्यादा पाया गया. दिन जल्दी खत्म होकर अंधेरा होते ही लोग अलाव जलाकर समूह में बैठे दिखाई दिए.