अमरावतीमहाराष्ट्र

तपन बढते ही मीटर रिडिंग में बढोत्तरी

मांग बढने पर बिजली की लुकाछिपी होगी शुरु

अमरावती /दि.11– फिलहाल शहर में फरवरी माह से ही तापमान बढता दिखाई दे रहा है. इस कारण बिजली की मांग में बढोत्तरी होना शुरु हो गया है. मार्च और अप्रैल माह में बिजली की मांग में और अधिक बढोत्तरी होने की संभावना है. मांग बढने पर बिजली की लुकाछिपी बढने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल शहर में कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति खंडित हो रही है.
वर्तमान समय में बारह माह बिजली की समस्या का सामना करना पड रहा है. शहरी क्षेत्र से ग्राीमण क्षेत्र में बिजली की समस्या अधिक है. अब ग्रीष्मकाल की शुरुआत हो गई है. वातावरण में अब गरमाहट महसूस हो रही है. फरवरी के शुरुआत से ही कडी धूप और वातावरण में गरमाहट है. इस कारण पंखें और एसी का इस्तेमाल बढ गया है. इस कारण बिजली की मांग भी बढ गई है. शहर के कुछ इलाकों में बिजली की लुकाछिपी शुरु है. महावितरण द्वारा बिजली आपूर्ति नियमित रखने की मांग बिजली ग्राहकों द्वारा की जा रही है. बिजली बिल का बकाया भी काफी बढ रहा है. वसूली में दुविधा आ रही है. इस कारण बकाएदार बिजली ग्राहकों को बिल अदा करना आवश्यक है.

* पंखे, एसी, कूलर फुल स्पीड में
फरवरी की शुरुआत से ही कडी धूप और वातावरण में गरमाहट महसूस होने लगी है. इस कारण पंखें, एसी का इस्तेमाल बढा है. बिजली मीटर भी तेजी से दौड रहा है. बंद रखे कूलर को अब दुरुस्ती के लिए निकालत देखा जा रहा है.

* बिजली का इस्तेमाल अधिक वहां लोडशेडींग
जिन क्षेत्रों में बिजली का इस्तेमाल अधिक है. ऐसे परिसरों में कुछ मात्रा में लोडशेडींग रहता है. शहर के पांच फिडर से बिजली का इस्तेमाल अधिक होता रहने की जानकारी महावितरण कार्यालय ने दी है.

* 1 अप्रैल से क्या बदलाव होगा?
1 अप्रैल से बिजली के नये दर लागू होने वाले है. इस बिजली ग्राहकों का नुकसान नहीं, बल्कि उसका फायदा ही होगा. ऐसा सरकार का दावा रहा, तो भी बिजली बिल में भारी बढोत्तरी होने का दावा अनेक संगठना ने किया है. नागरिकों को भी इसी बात का भय है.

* शहर में लोडशेडिंग किया जाता है क्या?
शहर में फिलहाल किसी भी परिसर में लोडशेडिंग शुरु नहीं है, लेकिन कुछ तकनीकी खराबी तथा अन्य कारणों से कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति खंडित रहने की शिकायत कुछ क्षेत्र के नागरिकों द्वारा की जा रही है.

* अभी ऐसी परिस्थिति तो आगे क्या?
फरवरी से धूप बढने के कारण बिजली की मांग बढी है. मार्च, अप्रैल और मई महा में धूप बढने पर बिजली का इस्तेमाल बढने वाला है. इस कारण कुछ मात्रा में लोडशेडिंग होने की संभावना है.

* शहर में बिजली की मांग स्थिर
फिलहाल शहर में बिजली की मांग स्थिर है लेकिन अप्रैल माह से बिजली की मांग बढने की संभावना है. फिलहाल शहर में कही भी लोडशेडिंग नहीं है.
– संजय सराटे,
कार्यकारी अभियंता,
अमरावती.

Back to top button