अमरावती

परिवर्तनवादी कवि सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर

प्रा. अरुण बुंदेले का चयन

* 29 मई को आर्वी में आयोजन
अमरावती/दि.21-वर्‍हाड विकास अमरावती व अ.भा. माली महासंघ की ओर से 29 मई को आर्वी स्थित सर्वधर्म सांस्कृतिक भवन में आयोजित 19 वें राज्यस्तरीय महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन के परिवर्तनवादी विद्रोही कवि सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर परिवर्तनवादी कवि व लेखक प्रा. अरुण बाबाराव बुंदेले का चयन किया गया है. यह चयन महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष व आयोजन समिति प्रमुख सत्यशोधक समाज भूषण प्रा.श्रीकृष्ण बनसोड,निमंत्रक नरेन्द्र खारकर, स्वागताध्यक्ष प्रा. डॉ. उज्वला मेहरे व सदस्यों ने सर्वानुमति से किया गया है.
प्रा. अरुण बुंदेले ने इससे पूर्व अ.भा. गुरु रविदास साहित्य सम्मेलन नांदेड़, महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन, दलित साहित्य सम्मेलन, ऑनलाईन साहित्य सम्मेलन के कवि सम्मेलन का अध्यक्ष पद विभूषित किया है. उनके निखारा व क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले समाज प्रबोधन काव्य संग्रह को क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले समाज प्रबोधन काव्य फुले पुरस्कार प्राप्त होने के साथ ही मातोश्री स्व. सूर्यकांतादेवी रामचंद्रजी पोटे वाङमय निर्मिती पुरस्कार समारोह में निखारा इस काव्यसंग्रह के लिए उत्कृष्ट वाङमय निर्मिति निमित्त उन्हें सम्मानित किया गया.
प्रा. अरुण बुंदेले ने आज तक नागपुर आकाशवाणी, अकोला आकाशवाणी, ग्रामीण कॉटन सिटी आकाशवाणी, अ.भा. मराठी साहित्य सम्मेलन, ग्रामीण दलित साहित्य सम्मेलन, विदर्भ साहित्य सम्मेलन, आंबेडकरवादी साहित्य सम्मेलन आदि साहित्य सम्मेलन के कवि सम्मेलनों में अपने विविध विषयों पर परिवर्तनवादी कविताओं का गायन व वाचन किया है. अब तक उनकी शैक्षणिक व सामाजिक विषयों पर दस पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है. वहीं अभंग तरंग यह उनके 61 अभंग का काव्यसंग्रह उनके 61 वें जन्मदिन पर 2 अगस्त 2022 को प्रकाशित होगा. उन्हें राज्यस्तरीय संत कबीर कविराज पुरस्कार सहित अब तक सामाजिक, साहित्यिक, शैक्षणिक क्षेत्र के कार्यों निमित्त 21 राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. प्रा.अरुण बुंदेले की 19 वें राज्यस्तरीय महात्मा फुले सत्यशोधक साहित्य सम्मेलन के परिवर्तनवादी कवि सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर चयन होने निमित्त उनका सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Related Articles

Back to top button