अमरावतीमहाराष्ट्र

तापमान बढते ही सांप निकलने का प्रमाण भी बढा

अमरावती/दि.15– इस समज तेज गर्मी व भीषण धूप पड रही है. जिसकी वजह से तापमान भी बढ रहा है. जिसके चलते जमीन के भीतर अपने बिलों में छिपकर रहनेवाले सांप भी अपने बिलों से निकलकर बाहर आ रहे है. क्योंकि अब भूगर्भ भी गर्म होने लगा है. ऐसे में सांप निकलने की घटनाएं बढ गई है. जिसके चलते शहर के विभिन्न इलाको में स्थित घरों में निकलने वाले सांपो का रेस्क्यू सर्पमित्रों द्वारा किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक शहर एवं गांव के आसपास बिल बनाकर रहनेवाले और जमीन पर रेंगनेवाले सांप जैसे प्राणी गर्मी का प्रमाण बढते ही रिहायशी बस्तियों की ओर बढ जाते है और ठंडे स्थान की खोज करते हुए कई बार नागरिकों के घरों में घूंस जाते है. जिले में जहरिले व बिना जहरिले प्रजातिवाले सांप बडे पैमाने पर जो गिलापन व ठंडापन रहनेवाली जगह पर छिपकर रहते है. चूंकि इन दिनों तापमान अच्छा-खासा गर्म हो रहा है और पारा 42 डिग्री के आसपास जा पहुंचा है. ऐसे में हरी वनस्पतियां नष्ट हो रही है, साथ ही भूगर्भ में भी उष्णता बढ रही है. जिसके चलते सांप सहित बिच्छू तथा अन्य रेंगनेवाले जीवजंतू ठंडी जगह की खोजबीन करते हुए इधर-उधर भटक
* हर सांप जहरिला नहीं होता
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सर्पमित्रों द्वारा बताया गया कि, जिले में सांपों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती है. जिसमें से नाग, घोणस, फुरसे व मण्यार प्रजाति के सांप ही जहरिले होते है. वहीं शेष सभी प्रजाति वाले सांप जहरिले नहीं होते. लेकिन लोगबाग जहरिला सांप समझकर बिना जहरिले सांप को भी मार देते है. जबकि किसी भी प्रजाति वाले सांप को मारना नहीं चाहिए. बल्कि सांप निकलने पर तुरंत ही सर्पमित्र को सूचित करते हुए बुलाना चाहिए. ताकि सर्पमित्र द्वारा उस सांप का सकुशल रेस्क्यू किया जा सके.

* सांप निकलने पर क्या करें
अगर कहीं पर भी सांप निकलता है तो उसे पकडने और मारने का प्रयास बिलकुल नहीं करना चाहिए. बल्कि तुरंत सर्पमित्र को सूचित करना चाहिए. इसके अलावा सर्पमित्र के आने तक सांप के आसपास लोगों की कोई भीडभाड भी नहीं करनी चाहिए. बल्कि उसे उसके

Back to top button