-
मामले की जांच किये जाने की उठाई मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१० – अचलपुर पंचायत समिती अंतर्गत ग्राम पंचायत असदपुर में वर्ष 2017 से 2021 तक ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सेवक तथा पंस के कुछ अधिकारियों द्वारा आपसी मिलीभगत करते हुए कई सरकारी योजनाओं में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. जिसकी सघन जांच किये जाने की जरूरत है. इस आशय की मांग असदपूर ग्रापं के उपसरपंच रामकिसन भगीरथ बूब द्वारा की गई है.
स्थानीय वालकट कंपाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपसरपंच रामकिसन बूब ने बताया कि, उन्होंने असदपुर ग्रापं में घटित हुए भ्रष्टाचार की शिकायत तमाम सबूतों के साथ देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमीत शाह, केंद्रीय ग्राम विकास मंत्री गिरीराज सिंह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की है. जिसमें से केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिये है. ऐसे में अब इस मामले में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए. उप सरपंच रामकिसन बूब के मुताबिक वर्ष 2017 से 2020 के दौरान असदपुर ग्रापं अंतर्गत स्वच्छता अभियान, घरकुल योजना, सामाजिक वनीकरण, रोजगार गारंटी योजना के कामों में बडे पैमाने पर आर्थिक गडबडियां हुई है और 14 वें वित्त आयोग की निधी से बडे पैमाने पर अपहार किया गया. इन सभी बातों को लेकर उन्होंने 10 फरवरी 2021 को तहसील कार्यालय के सामने अनशन करते हुए भ्रष्टाचार के पूरे मामले की जानकारी बीडीओ, तहसीलदार व सीईओ को दी थी. लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले की कोई जांच नहीं हुई. ऐसे में अब उन्होंने वरिष्ठ स्तर पर मामले की जानकारी देने के साथ ही पत्रवार्ता के जरिये पूरा मामला आम जनता के सामने रखा है. इस पत्रवार्ता में धर्मपाल वाकोडे, साहेबराव नितनवरे, विनोद नितनवरे आदि उपस्थित थे.