अमरावतीमहाराष्ट्र

सामाजिक न्याय दिवस पर असीम सरोदे का व्याख्यान कल

संविधान जागृति अभियान यवतमाल का आयोजन

यवतमाल/दि.25– सामाजिक न्याय दिवस की पृष्ठभूमि पर पुणे के विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एड. असीम सरोदे का जाहीर व्याख्यान स्थानीय उत्सव मंगल कार्यालय में बुधवार 26 जून की शाम 6.30 बजे आयोजित किया गया है.
भारतीय संविधान को पिछले 10 साल में निर्माण हुआ खतरा कायम है. देश में छिपी तानाशाही लाने का प्रयास सत्तारुढ दल कर रहा है. तथा अनेक बार इसका अनुभव देश की जनता को हुआ है. इस पृष्ठभूमि पर भारतीय आरक्षण के जनक राजर्षी छत्रपति महाराज के जन्मदिन पर होनेवाले इस व्याख्यान को ध्यान में रख शहर के सभी संविधान प्रेमी नागरिको को उपस्थित रहने का आवाहन पत्रकार परिषद में उपस्थित संविधान जागृति अभियान के संयोजक एड. जयसिंह चव्हाण, नंदू उके, प्रा. डॉ. विवेक देशमुख, प्रा. घनश्याम दरणे, एड. सीमा तेलंगे, प्रमोदिनी रामटेके, हरीश कुडे, प्रवीण पांडे, संतोष डवले, श्याम बजाज, आसीफ काझी, विजय लखानी, सैयद सोहराब, यशवंत अंबूलकर, अशोक महल्ले आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button