अमरावती

आशा व गट प्रवर्तकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाए

जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/दि. 24 – मनपा, नगर पंचायत व नगर परिषद स्तर पर कोेविड-19 से जुडे काम करने वाली आशा व समूह प्रवर्तकों को प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग को लेकर आयटक की ओर से आज जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि, केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत पूरा हो इसके लिए प्रत्येक घर दस्तक योजना चलाई जा रही है. इस योजना अंतर्गत आशा व समूह प्रवर्तकों को कोविड-19 का टीका नहीं लगवाने वाले व टीकाकरण करा चुके लोगों का सर्वे कर जानकारी फीड करने, टीकाकरण सत्र में मौजूद रहकर टीकाकरण के लिए लाभार्थियों को बुलाकर लाने जैसे महत्वपूर्ण काम पूरे करने पड रहे है, लेकिन उन्हें उन कार्यों का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों की आशा व समूह प्रवर्तकों को ग्राप के माध्यम से 15वें वित्त आयोग की निधि से 1 हजार रुपए देने के आदेश जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दिये है. फिर भी आशा व समूह प्रवर्तकों को हर घर दस्तक काम का प्रोत्साहन भत्ता नहीं मिल रहा है. यह प्रोत्साहन भत्ता तत्काल देने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय ममता गवई, सत्वशिला तायडे, कॉ.प्रफुल्ल देशमुख, मेघाली जुनगरे, सुनिता सुरजुसे, सुचिता भोंबे उपस्थित थे.

Back to top button