अमरावती

आशा ने मांगा तीन माह का मानधन

मिनी मंत्रालय पर धडक

अमरावती/दि.03– आयटक अंतर्गत आशा संगठन ने तीन माह से बकाया मानधन तुरंत देने की मांग करते हुए आज दोपहर जिला परिषद पर धडक मोर्चा निकाला. स्वास्थ्य अधिकारी को दो पेज का निवेदन दिया गया. जिसमें पांच माह के मुख्य रुप से की गई. टीम बेस के 1 हजार रुपए अदा करने की मांग उन्होंने की.
पद्मा माहुरकर, सुनंदा ढोक, सत्यभामा पिंजकर, योगिता घोस, कविता घोडेस्वार, वनिता कडू, रेणुका चव्हाण, मंजुषा मेश्राम, नलिनी गावंडे, अर्चना राउत, कविता भावे, सविता शेंडे, छाया आरेकर, प्रज्ञा मोहोड, आशा इंगोले, आशा ठाकरे आदि अनेक आशा वर्कर उपस्थित थी. मोर्चे का नेतृत्व जिला सचिव प्रफुल देशमुख और रेखा मोहोड ने किया. इन लोगों ने मांग की कि उन्हें हर महीने 5 तारीख से पहले मानधन अदा किया जाए. उसी प्रकार दर्यापुर तहसील में की गई 1500 रुपए की कटौती की रकम ब्याज सहित देने की मांग भी स्वास्थ्य अधिकारी से की गई. टीम बेस के पैसे छह माह से बकाया है. वह अन्य कर्मचारी के हिसाब से 100 प्रतिशत आशा स्वयंसेविका को दिए जाने की मांग की गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने शीघ्र और उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया.

Back to top button