अमरावती

नांदगांव में मनाया आशा दिवस

आशा सेविकाओं का किया गया सत्कार

नांदगांव खंडेश्वर प्रतिनिधि/दि.११ – हाल ही में संत गजानन महाराज संस्थान में आशा दिवस समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति सभापति वैशाली रिठे ने की. इस अवसर पर गुटविकास अधिकारी विनोद खेडीकर, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी साहबराव इंगले, तहसील स्वास्थ्य पर्यवेेक्षिका दुर्गा खंडारे, उत्तम ब्राम्हणवाडे मौजूद थे. इस समय आशा सेविका सहित स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.साहबराव इंगले, अभिजीत वडनेरकर का शाल श्रीफल देकर सत्कार किया गया. इस समय तहसील की आशा सेविका द्बारा ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए चलाए जा रहे कार्यो की जान कारी दी गई. कार्यक्रम में वैद्यकीय अधिकारी डॉ.अशोक लांडगे, डॉ.संतोष जाधव, तहसील कुष्ठरोग तकनीशियन शरद अंबाडकर, शरद कणसे मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आशा सेविका द्बारा किया गया. इसके अलावा निबंध स्पर्धा, चित्रकला स्पर्धा, रंगोली स्पर्धा में भी आशा सेविकाओं ने बढचढकर सहभाग लिया. संचालन तहसील स्वास्थ्य सहायक राजू मेश्राम, गुट प्रर्वतिका आशा गायगोले व दिव्य मारोटकर ने किया. आभार तहसील समूह संगठक अभिजीत वडनेरकर ने माना.

Related Articles

Back to top button