नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.१६ – आशा कर्मचारी व आशा गुट प्रवर्तको ने अपनी विविध मांगों को लेकर सीटू के बैनरतले मंगलवार से नांदगांव खंडेश्वर तहसील कार्यालय परिसर में बेमियादी हडताल आरंभ की है. यहा बता दे कि कोविड दौर में सरकार की ओर से आशा व गुट प्रवर्तको से जान जोखिम में डलवाने वाले काम करवा लिए. लेकिन इन कार्यो का कोई भी अतिरिक्त मुआवजा नहीं दिया गया. मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी के सर्वे काम का अतिरिक्त मुआवजा न देते हुए पूरा करवा दिया गया. अब रैपिड एंटीजन टेस्ट घर घर जाकर करवाने की जिम्मेदारी भी आशा सेविकाओं पर डाली गई है. कोविड दौर में जान की परवाह न करते हुए राज्यभर की आशा व समूह प्रवर्तको पर होनेवाला यह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सीटू व समविचारी कामगार संगठनाओं ने बेमियादी हडताल आरंभ की है. आशा कर्मियों की मांगे है कि कोविड दौर में किए गये कार्यो का अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए. मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी मुहीम का स्वतंत्र मुआवजा दिया जाए. आशा व गुट प्रवर्तको को स्थायी नियुक्ति पत्र दिया जाए. आशा व गट प्रवर्तको के नियमित वेतन में बढोतरी की जाए. आशा वर्करों को प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग की गई.