अमरावतीमहाराष्ट्र
दर्यापुर शहर की आराध्य माता आशा मनीषा देवी
दर्यापुर/दि.7– विदर्भ के लाखों भाविकों का श्रद्धास्थान आशा मनीषा देवी मंदिर में दर्शन हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष व सांसद अनिल बोंडे ने भेंट दी. इस अवसर पर आशा मनीषा देवी संस्थान की ओर से सांसद अनिल बोंडे का सत्कार किया गया. इस समय विश्वस्त संजय पाटील भारसाकडे, निलेश जटाले, भैय्या उर्फ भूषण भारसाकले, सामाजिक कार्यकर्ता भरत शुक्ला सहित गणमान्य उपस्थित थे.