* संस्था द्बारा बच्चू कडू का स्वागत
दर्यापुर/ दि. 4– स्थानीय 650 साल पुराने पौराणिक आशा मनीषा माता देवस्थान परिसर में जलवृक्ष चलवल, गाडगेबाबा महिला मंडल, सभ्यता स्पोर्ट क्लब, आशा मनीषा गरबा मंडल की ओर से विजय विल्हेकर के जन्मदिन प्रित्यर्थ पौधोरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आशा मनीषा माता देवस्थान के जीर्णोद्बार का कार्य प्रगति पथ पर है. इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री, जिला मध्यवर्ती बैंक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विधायक बच्चू कडू ने मंदिर को भेंट देकर पौधारोपण में विशेष सहभाग लिया. संस्था की ओर से विधायक कडू का स्वागत किया गया. साथ ही संजय नाना भारसाकले ने उनका आभार व्यक्त किया.
मंदिर विकास कार्य में सभी भक्तों द्बारा स्वयंस्फूर्ति से सहायता देने का आवाहन विधायक बच्चू कडू ने किया. इस अवसर पर विधायक के हाथों देवी का पूजन व मंदिर के कामकाज का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया. कार्यक्रम में वर्षा अग्रवाल, मलिनी पाटिल रेखे, शिल्पा लोडम, सुनीता मंडवे, सीमा अरबट, सिंधु विल्हेकर, संजय भारसाकले, विजय गोंडवचर, गजानन गहले, विजय विल्हेकर, नीलेश जटाले, माणिकराव मानकर, उमेश तांडे, सुरेश भाटे, जनार्दन गावंडे, गजानन देवके, राजेंद्र पारडे, भूषण भारसाकले, अनिल छापलर,अनिल बावणे, वासुदेव गोमासे, कालमेघ, कोरडे, सभ्यता स्पोर्ट क्लब के सभी विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित थे.
जलवृक्ष अभियान द्बारा विगत 5 सालों से कार्य किया जा रहा है. पानी फाउंडेशन का राज्य पुरस्कार संस्था ने प्राप्त किया. पर्यावरण के प्रति कार्य करनेवाली संस्था हमेशा ही किसी के जन्मदिन पर पेड लगाने, गोबर के केक को काटने की सलाह देते है. चंद्रभागा आपके दरवाजे अभियान, अवैध कटाई के लिए शोकसभा, पेड का अंतिम संस्कार, तेरहवी जैसे विविध उपक्रमों द्बारा यह संस्था हमेशा ही चर्चा में रहती है. इस वर्ष नगरपरिषद दर्यापुर व सामाजिक वनीकरण विभाग के सहयोग से संस्था ने पौधारोपण का विक्रम स्थापित कर पर्यावरण को हराभरा बनाने का संकल्प लिया है. यह जानकारी वर्षा अग्रवाल, मालिनी पाटिल ने दी.