अमरावती

मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर आशा सेविकाओं का सत्कार

मनपा स्थायी समिति सभापति सचिन रासने का आयोजन

अमरावती/दि.1 – देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल को सात वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी शहर व जिले की ओर से गडगडेश्वर प्रभाग के पार्षद तथा मनपा स्थायी समिति के सभापति सचिन रासने ने मनपा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत आशा सेविकाओं का कोरोना योद्धा के रुप में सत्कार किया.
यह आयोजन छांगाणी नगर स्थित डॉ. अडगोकार के घर के समीप किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष किरण पातुरकर ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में मनपा भाजपा गुटनेता तुषार भारतीय, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ नेता प्रा. रविंद्र खांडेकर, भाजपा संगठन महामंत्री गजानन देशमुख, भाजपा महामंत्री मंगेश खोडे, अंबा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू गोयनका, पार्षद आशीष अतकरे, पार्षद इंदू सावरकर आदि मान्यवर उपस्थित थे.
सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों का परिसर के नागरिकों के हस्ते पुष्प प्रदान कर स्वागत किया गया. मनपा स्थायी समिति सभापति सचिन रासने ने अपने प्रास्ताविक में कहा कि मनपा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से आशा सेविकाएं कोरोना महामारी काल में युद्धस्तर पर घर-घर पहुंचकर मरीजों को स्वास्थ्य के संदर्भ में जागरुक करने का कार्य कर रही है और साथ ही यह भी कहा कि आज केंद्र सरकार ने अपने सफल कार्यकाल के सात वर्ष पूर्ण किए है. आशा सेविकाओ का सत्कार करना हमारा कर्तव्य है और इस शुभ दिन हम इनका सत्कार कर रहे है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण हुए है ऐसा सचिन रासने ने अपने प्रास्ताविक में कहा.
इस अवसर पर आशा सेविका प्रतिभा भेलाय, पुष्पा बनकर, कविता दादापुरकर, छाया मंदूरकर, निता साहू, चित्रा मानकर, अर्चना मेटकर का साडी व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया गया. सत्कार समारोह में भाजपा शहर जिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रम अध्यक्ष किरण पातुरकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले सात वर्षो में किए गए कार्यो की जानकारी दी. इस समय डॉ. अडोकार, राजेश बाकडे, रमेश शेंडे, आदित्य खारोकर, प्रवीण वानखडे, वैभव मोरे, दिनेश तडखडकर, अमीत मिश्रा, बंडूपंत मोरे, गोकूल इंगले, दिपक महिंद्रे, राहुल शिरपते, गणेश पोई, दिपक तडखडकर, विवेक जंगले, श्रीकांत महिंदेे्र, कृष्णा तिरोडे, आशीष मिश्रा, विशाल वानखडे, वैभव पराजंपे, मंगेश कलसकर, विनोद ठोसर, निकेश उंबरकर, राजु रघुवंशी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button