अमरावती

आशा सेविका का तहसील कार्यालय पर धरना

नांदगांव खंडेश्वर/दि.3– नांदगांव खंडेश्वर तहसील की आशा वर्कर्स संगठन की ओर से तहसील कार्यालय में राज्य व्यापी हडताल का 15 वें दिन निदर्शन कर मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को तहसीलदार द्बारा सिटू के नेतृत्व में निवेदन दिया.

महाराष्ट्र राज्य आशा वर्कर्स व गटप्रवर्तक कर्मचारी कृति समिति की ओर से प्रलंबित मांग के लिए 18 अक्तूबर से राज्यव्यापी बेमुदत हडताल शुरू है. मांग पूर्ण होने तक यह संघर्ष शुरू ही रहेगा. ऐसी भूमिका भी इस समय ली गई. निवेदन प्रस्तुत करते समय जिलाध्यक्ष सुभाष पांडे, श्याम शिंदे, राजेंद्र भांबोरे, अशोक केसरकर, किशोर शिंदे, आशा वर्कर, सुनीता भगत, चैताली कस्तुरे, मनीषा गेडाम, दीपाली कोपरकर, प्रीती जकवार, वंदना महल्ले, नंदा साठे, वैशाली बसवनाथे, रीना शेंडे, वर्षा इंगोले, सुलोचना जैतवार, रंजना जाधव, अरूणा वासनिक,सुजाता कांबले, शारदा अंबाडरे, कविता वाघमारे, करूणा शेंडे, मीना लाड, शोभा तातोड, प्रतिभा तिडके, उज्जवला सावदे, प्रमिला रंगारी, रेखा काजे, रत्नमाला विवाडे सहित आशा सेविका शामिल थी.

Back to top button