अमरावती

आशा स्वयंसेविकाओं को दिया जाए बकाया मानधन

आशा व गटप्रवर्तक संगठन ने सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.4 – आशा स्वंयसेविकाओं व गट प्रवर्तकों ने आयटक संगठन के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अपना मई माह से बकाया रहने वाला मानधन त्वरित अदा करने की मांग उठाई. साथ ही स्वास्थ्य वर्धिनी योजनांतर्गत दिसंबर 2022 से बकाया रहने वाले सामूहिक भत्ते को भी त्वरित अदा किए जाने की मांग की.
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि, विगत 6 माह से आशा स्वयंसेविकाओं व गट प्रवर्तकों को उनके काम की एवज में मानधन नियमित तौर पर नहीं दिया जा रहा. जिसके लिए प्रशासन द्बारा निधि उपलब्ध नहीं रहने की बात कहीं जा रही है. जबकि सरकार से स्थानीय प्रशासन को भरपूर निधी उपलब्ध हो चुकी है. जिसका सीधा मतलब है कि, प्रशासन द्बारा जानबुझकर आशा स्वयंसेविकाओं व गटप्रवर्तकों को मानधन से वंचित रखा जा रहा है. जिसके चलते आशा स्वयंसेविकाओं व गटप्रवर्तकों में असंतोष व्याप्त है. यदि इस समस्या को आगामी 15 दिनों में नहीं निपटाया गया, तो संगठन द्बारा मोर्चा निकालते हुए तीव्र आंदोलन किया जाएगा.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन की जिलाध्यक्ष रेखा मोहड व जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख सहित वनिता कडू, मनीषा कपडे, वंदना गडलिंग, सुनील सरदार, फुलवंती पानबुडे व यशोधरा तसरे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button