अमरावती

आशा स्वयंसेविका, गट प्रवर्तकों को 10 हजार रुपए मानधन दें

विधायक प्रताप अडसड की विधानसभा में मांग

धामणगांव रेलवे/दि.27 – गट प्रवर्तिका आशा स्वयंसेविका, अंगनवाडी सेविका को 10 हजार रुपए मानधन देने, पुलिस पाटील की समस्या हल करने की मांग विधायक प्रताप अडसड ने विधानसभा में की. साथ ही समृद्धि प्रकल्प अंतर्गत सडक, पगडंडी मार्ग, सौर कृषि लाइन, बेलोरा विमानतल निधि, पापड में कृषि विद्यापीठ, पुनर्वसित गांव के प्रश्न भी उन्होंने विधानसभा में रखे.
नागपुर में जारी शीतकालीन अधिवेशन के चौथे दिन 294 के तहत प्रस्ताव पर बोलते हुए विधायक अडसड ने विदर्भ, मराठवाडा और शेष महाराष्ट्र पर पिछले ढाई साल में हुए अन्याय का ब्यौरा दिया. ढाई साल में महाविकास आघाडी सरकार ने केवल राजनीति के लिए जलयुक्त शिवार जैसी अनेक योजना बंद की. 25-15 शिर्षक अंर्तगत भेदभाव करते हुए सत्तारुढ दल को 15 करोड तथा विपक्ष के विधायकों को 1 करोड की निधि दी गई. लेकिन वर्तमान शिंदे-फडणवीस सरकार ने निधि देते हुए चार माह की कालावधि में अनेक योजना पुनर्जिवित की और इसका लाभ अब विदर्भ, मराठवाडा को हो रहा है. बेंबला प्रकल्प की निर्मिती करते समय संबंधित यंत्रणा की तरफ से अनेक गलती होने की जानकारी भी विधायक प्रताप अडसड ने इस अवसर पर दी.

Related Articles

Back to top button