अमरावती

आशा स्वयंसेविका बैठी अनिश्चितकालिन भुख हडताल पर

तहसील समूह संगठक को तत्काल हटाने की मांग

आयटक, राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा व गुट प्रवर्तक संगठना ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती-/ दि.9  तहसील समूह संगठक श्रीमती कालमेघ हमेशा अपमानित करती है. नौकरी से हटाने की धमकी देती है. संगठन मेरा कुछ भी नहीं बिगाड सकती, ऐसी खुली चेतावनी देती है, इसपर येसुरणा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आशा स्वयंसेविका कल्पना रुपनारायण आज से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालिन भुख हडताल पर बैठी और श्रीमती कालमेघ को पद से हटाने की मांग की है. इस बारे में आयटक, राज्य स्वास्थ्य विभाग आशा व गुट प्रवर्तक संगठना ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
भुख हडताल पर बैठी कल्पना रुपनारायण के अनुसार तहसील समूह संगठक श्रीमती कालमेघ व्दारा उन्हें अपमानित किया जाता है, विभिन्न तरीके से परेशान करती है, इस बारे में शिकायत दी, फिर भी कार्रवाई तो नहीं हुई, उलटा काम से हटाने की धमकी देते हुए जब तक हटाया नहीं जाता तब तक शांत नहीं बैठेगी, ऐसी चेतावनी देने के साथ ही मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता, तुम्हारा संगठन भी मेरा कुछ नहीं कर सकता. राजनेता व स्वास्थ्य विभाग भी मेरा कुछ नहीं बिगाड सकते, ऐसी धमकी दी. इस बारे में बार-बार ज्ञान सौंपने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इस वजह से मजबूरी में अनिश्चितकालिन भुख हडताल पर बैठना पडा. समूह संगठक श्रीमती कालमेघ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पद से हटाया जाए.
ऐसी मांग करते समय संगठन की अध्यक्षा रेखा मोहोड, आशा स्वयंसेविका कल्पना रुपनारायण, प्रफुल्ल देशमुख, निता नवले, वंदना इंगोले, किरण उगले, विद्या उगले, प्रेमिला लाटेकर, यशोधरा तसरे, प्रतिभा काले, माधूरी आवनकर, ललिता ठाकरे, सोमेश्वर गंजिवाले, कविता घोडेस्वार, सुनीता जुमले, सविता सोनोने, सुजाता टेटू, सुनीता भंडारकर, पद्मा माहुलकर, सत्यभामा पिंजरकर, सविता वावडे, वर्षा बोबडे, रंजना वासनिक, उषा तायडे, मृणाली गायकवाड, सुजाता गजभिये, मालती खंडारे, मालती खडसे, नलिनी इंगोले, सुषमा शेंडे, विठाबाई रघुते, दुर्गा बावणे, रजनी भोसले, वैशाली बिसंद्रे, शारदा भंसाली, संगीता तंतरपाले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button