अमरावती

आशा सेविकाओं का सामूहिक बीमा करवाएंगे

विधायक अडसड का कथन

धामणगांव रेलवे / दि. ५- सामान्य परिवारों के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले आशा स्वयंसेविकाएं मेरी बहनें है. मैं हमेशा उनके साथ हूं. आशा स्वयंसेविकाओं का कार्यों का सम्मान होना चाहिए. उनके भविष्य को देखते हुए उनका सामूहिक बीमा करवाएंगे, यह बात विधायक प्रताप अडसड ने कही. जिप व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से यहां के बचत भवन में आशा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रताप अडसड ने की. उन्होंने कहा कि, कम मानधन में आशा सेविकाएं काम करती है. उनकी समस्याएं विधानसभा में रखी है. रक्षाबंधन, भाईदूज आशासेविकाओं के बिना पूरी नहीं होती. उनके परिवार को सुरक्षा मिलें इसके लिए सामूहिक बीमा करवाएंगे. कार्यक्रम में तहसील स्वास्थ्य अधिकारी हर्षल क्षीरसागर, डॉ.राजेंद्र डोंगरे, डॉ.श्रीराम राठोड, भाजपा शहर अध्यक्ष गिरीश भुतडा, प्रकाश बुदाडे मंच पर उपस्थित थे. इस अवसर पर २५ कर्तव्यनिष्ठ आशा स्वयंसेविकाओं का विधायक प्रताप अडसड के हाथों प्रशस्तीपत्र देकर सत्कार किया गया. इस समय रंगोली स्पर्धा के माध्यम से महिलाओं को मासिक धर्म में लेने वाली सावधानी, स्वास्थ्यवर्धिनी, विविध योजना की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के लिए तहसील स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के प्रशांत जोशी, रवि कोलटके, प्रमोद पोहेकर, मनिष निरमुंडे, मनिष पिंजरकर, जयश्री अवचारे ने प्रयास किए.संचालन डॉ.सविता अपतुरकर ने किया. आभार मृगंना तोटे ने माना.

Related Articles

Back to top button