अमरावती

कोरोना काल में सेवाएं देने वाली आशा वर्कर कोरोना योद्धा

विधायक देवेंद्र भुयार का प्रतिपादन

वरुड प्रतिनिधि/दि.13 – कोरोना महामारी संकट काल में लॉकडाउन के चलते अपनी जान की परवाह किए बगैर सर्वसमान्य जनता की सेवा करने वाली आशा वर्कर सही मायने में कोरोना योद्धा है. ऐसा प्रतिपादन विधायक देवेंद्र भुयार ने व्यक्त किया. वे स्वास्थ्य विभाग द्बारा आयोजित आशा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित थे. विधायक भुयार ने आगे कहा कि आशा वर्कर आंगनवाडी सेविकाओं ने घर-घर पहुंचकर स्वास्थ्य विषयक योजनाओं की जानकारी दी थी. आशा वर्कर साल के 365 दिन कार्य करती है. जिसमें गर्भवती माताओ के स्वास्थ्य से लेकर तो नवजात शिशुओं के संगोपन का कार्य भी आशा सेविकाएं करती है.
स्वास्थ्य विभाग द्बारा विधायक देवेंद्र भुयार की उपस्थिती में आशा दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर आशा सेविकाओं के द्बारा किए गए कार्यो की विधायक भुयार ने प्रशंसा की, और उनका अभिनंदन किया साथ ही उनके मानधन की समस्या को भी तत्काल सुलझाने का आश्वासन दिया. इस समय पंचायत समिति सभापति विक्रम ठाकरे, जिप सदस्य राजेंद्र बहुरुपी, जिप सदस्या सीमा सोरगे, तहसील स्वस्थ्य अधिकारी डॉ.अमोल देशमुख, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, प.स. सदस्या शिल्पा पोआर, प.स. सदस्या अंजली तुमडाम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button