अमरावती

आशा वर्कर ने किया मनपा में बहिष्कार आंदोलन

पिछले कई माह से रुका मानधन देने की मांग

अमरावती/ दि.16– आशा व गुट प्रवर्तक को पिछले कई माह से अपने काम का मानधन नहीं मिला. ऐसे बगैर वेतन के काम का बहिष्कार करने के लिए आशा वर्कर, गुट प्रवर्तक संगठना ने राज्य स्तरीय आंदोलन के तहत आज महानगर पालिका प्रांगण में बहिष्कार आंदोलन कर शासन का ध्यान आकर्षित करते हुए निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपा.
आंदोलन के दौरान सौंपे ज्ञापन के अनुसार महानगर पालिका की आशा वर्कर को करीब पिछले छह माह से केंद्र सरकार व्दारा नियमित मिलने वाला मुआवजा नियमित नहीं मिल रहा है. केंद्र का कोविड भत्ता मार्च 2022 तक मंजूर है, मगर वह प्रदान नहीं किया गया. राज्य शासन ने 2 हजार रुपए मानधन अक्तूबर माह से और राज्य शासन ने बढाया 2021 से 1 हजार 500 रुपए मानधन अब तक नहीं दिया गया. आज भी कई सेंटर पर मई माह में महापालिका को राज्य शासन से मिली निधि के बाद भी उन्हें अदा नहीं किया गया. बकाया स्वास्थ्य वर्दीनी का नियम मानधन पिछले वर्षभर से नहीं मिला. कुष्ठरोग सर्वे का मानधन, कोविड टीकाकरण के लिए आशा व गुट प्रवर्तक को किसी भी तरह का मानधन नहीं दिया गया. इसके अलावा इससे पूर्व हर घर दस्तक अभियान चलाकर रिपोर्ट पेश की, मगर इसका भी कोई मुआवजा नहीं. आशा वर्कर से बीना मानधन के ही जबर्दस्ती काम कराया जा रहा है. इस वजह से सिटू संगठना की माध्यम से राज्य स्तर पर बिना मेहनताना दिये काम का बहिष्कार डालने का निर्णय लिया है. इसी श्रृंखला में आज महापालिका में बहिष्कार आंदोलन किया गया. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि, अब बहुत हो चुका, मगर अब उन्हें मानधन नहीं दिया जाता है तो, ऐसे काम का बहिष्कार डालते हुए वे आगे काम नहीं करेंगे, ऐसा ज्ञापन सौंपते समय बडी संख्या में आशा वर्कर उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button