अमरावती / दि. १२- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र येसुरणा की आशा वर्कर कल्पना रुपनारायण ने अपनी मांगों को लेकर जिला परिषद के सामने बुधवार से अनशन आरंभ किया था. अचलपुर तहसील के समूह संगठन को नोकरी से निकालने संबंध में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाने से उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताते हुए अनशन आरंभ किया. तीन दिन से शुरु अनशन पर ध्यान केंद्रीत करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले ने अनशनकर्ता से भेंट कर उन्हें आश्वासन दिया. डीएचओ से आश्वासन मिलने पर कल्पना रुपनारायण ने अनशन समाप्त किया. बतादें कि, अचलपुर तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र येसुरना में कार्यरत आशा वर्कर के साथ तहसील समूह संगठक कालमेघ ने बदसलूकी की. साथही उन्हें काम से निकालने की धमकी भी दी थी. अन्य आशा वर्कर के सामने महिला को अपमानित किया. जिसकी शिकायत आशा वर्कर कल्पना रुपनारायण ने की थी. इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी को २६ सितंबर को पत्र भी दिया गया, किंतु संबंधित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से आखिरकार आशा वर्कर ने आयटक संगठन की सहायता से जिला परिषद के सामने बेमियादी अनशन आरंभ किया था. शुक्रवार की शाम जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने भेंट देकर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया. जिसके बाद आशा व गटप्रवर्तक संगठन आयटक के जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख की उपस्थिति में आशा वर्कर कल्पना रुपनारायण ने अपना अनशन समाप्त किया.