अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्कृष्ट काम करनेवाली शहर की आशा वर्कर सम्मानित

मनपा के स्वास्थ्य विभाग का उपक्रम

अमरावती /दि. 20– अमरावती मनपा के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा उत्कृष्ट काम करनेवाली आशा वर्कर का सत्कार मंगलवार 19 मार्च को बडनेरा रोड स्थित नवाथे चौक के होटल मानसरोवर में किया गया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने की. जबकि प्रमुख अतिथि के रुप में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. स्वाती कोवे, डॉ. संदीप पाटबागे उपस्थित थे. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में मनपा आयुक्त के हाथों उत्कृष्ट काम करनेवाली आशा वर्कर उज्वला सुलताने (दस्तुरनगर) को प्रथम पुरस्कार के रुप में नकद 25 हजार रुपए व सम्मानचिन्ह, द्वितीय पुरस्कार आशा वर्कर मीना लांजेवार (वनिता समाज) को नकद 15 हजार व सम्मानचिन्ह तथा तृतीय पुरस्कार आशा वर्कर संपदा कुलकर्णी (मसानगंज) को नकद पांच हजार रुपए व सम्मानचिन्ह देकर सत्कार किया गया. साथ ही 10 शहरी स्वास्थ्य केंद्र की उत्कृष्ट काम करनेवाली आशा वर्करो को सम्मानित किया गया. आशा यह शहर स्तर के स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण कडी है. स्वास्थ्य विषयक सभी बातों की जानकारी इन आशा वर्करो ने अपने पास रखकर गुणात्मक स्वास्थ्य सेवा देना महत्वपूर्ण रहने की बात मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने इस अवसर पर कही. शहर की आशा सेविका ने कोरोना काल में शहर के विविध विभागो में उत्कृष्ट कामकाज किया रहने की बात भी आयुक्त ने इस अवसर पर कही. इस कार्यक्रम में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नैताम, डॉ. विक्रांत राजुरकर, डॉ. फिरोज खान, डॉ. मानसी मुरके, वैद्यकीय अधिकारी, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button