अमरावती

आशावर्कर्स व गट प्रवर्तकों ने शुरू किया काम बंद आंदोलन

अब अनिश्चितकालीन हडताल हुई शुरू

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगोें को लेकर विगत कई दिनों से अलग-अलग चरणों में आंदोलन कर रहे आशा सेविकाओं व गट प्रवर्तकों द्वारा अब पूर्ण रूप से काम बंद आंदोलन शुरू किया गया है. साथ ही अनिश्चितकालीन हडताल भी शुरू की गई है. जिसके तहत आशावर्कर्स व गट प्रवर्तक संगठन द्वारा जिलाधीश कार्यालय व जिला परिषद कार्यालय के समक्ष अपना आंदोलन शुरू किया गया.
बता दें कि, इससे पहले आयटक व सीटू संगठन के नेतृत्व में आशावर्कर्स व गटप्रवर्तक संगठन द्वारा 15 जून को एक दिवसीय हडताल की गई थी और 16 जून से कोविड संबंधी कामों का बहिष्कार करना शुरू किया गया था. बावजूद इसके प्रलंबित मांगों पर कोई हल नहीं निकला. जिसके चलते आशा वर्कर्स व गट प्रवर्तकों ने पहले ही दी गई चेतावनी के मुताबिक सोमवार 21 जून से अनिश्चितकालीन हडताल शुरू की है.
आशा प्रवर्तक व गट कर्मचारी कृति समिती के सविता अकोलकर, आशा गायगोले, विद्या रामटेके व आयटक जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख के नेतृत्व में किये जा रहे इस आंदोलन में समूचे जिले की आशावर्कर्स व गट प्रवर्तकों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button