अमरावती

सीटू के नेतृत्व में जिले की आशा वर्कर्स व प्रवर्तक हडताल पर

अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्र सामने कर रही प्रदर्शन

* स्वास्थ्य सेवाएं हो रही प्रभावित
अमरावती/दि.19– राज्य में 18 अक्टूबर से शुरू हुई आशा वर्कर्स -गटप्रवर्तक की बेमियादी काम बंद आंदोलन में अमरावती महानगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्र की आशा वर्कर्स सीटू के नेतृृत्व में शामिल हुई. कल से सभी अपने अपने आरोग्य केंद्र के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन कर रही है. इस हड़ताल की वजह से आरोग्य एवं सर्वे के सभी प्रभावित हो रहे है. शहर के सभी आरोग्य वर्धिनी केंद्र की आशा वर्कर्स काम बंद आंदोलन में शामिल हुई है.

इसमें मोदी हॉस्पिटल बडनेरा, मनपा आरोग्य केंद्र दस्तुर नगर, शहरी आरोग्य केंद्र वनिता समाज, संजीवनी आरोग्य केंद्र फ्रेजरपुरा, आइसोलेशन आरोग्य केंद्र, यंग मुस्लिम आरोग्य केंद्र, शहरी आरोग्य केंद्र हैदरपुरा, आरोग्य वर्धिनी केंद्र महेन्द्र कॉलोनी, विलास नगर, आरोग्य केंद्र जिला स्त्री रुग्णालय, आरोग्य केंद्र सामान्य रुग्णालय (इर्विन), आरोग्य वर्धिनी केंद्र वडाली, मनपा दवाखाना भाजी बाजार इन शहरी आरोग्य केंद्र के अलावा तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, मोर्शी सहित अन्य तहसील के स्वास्थ्य केंद्र में कामबंद आंदोलन शुरु है. आंदोलन का नेतृत्व कॉ सुभाष पांडे अध्यक्ष सीटू, वंदना बुरांडे, नलिनी बोरकर, वैशाली नेवारे, प्रतिभा भेलाये, रंजना उपरीकर, ममता काले, फरहीन खान, चवरे ताई, अनीता जगताप, किरण रंगारी, ज्योति नालट, उषाताई गुलवाड़े, संगीता वानखड़े, प्रतिभा मकेश्वर, सुनिता गाढवे, गेडाम, सुनिता भगत, अमृते आदि शामिल हुई है.

Related Articles

Back to top button