आशा वर्कर्स ने मनपा के सामने किया ठिय्या आंदोलन
दीपावली से पूर्व १ हजार रुपए मानधन देने की मांग
-
मनपा आयुक्त को दिया गया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि. ११ – मनपा की ओर से वर्ष २०२०-२१ के बजट में आशा वर्करों को १ हजार रुपए मानधन बढोत्तरी की घोषणा की है. लेकिन अब तक आशा वर्करों को मानधन उपलब्ध करवाया नहीं गया है. दीपावली से पूर्व मानधन नहीं देने पर आशा वर्कर्स ने आज मनपा के सामने ठिय्या आंदोलन किया. इसके बाद मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया कि, आशा वर्कर्स के लिए अमरावती मनपा की ओर से बजट पत्र में १ हजार रुपए मानधन बढोत्तरी की घोषणा की है. लेकिन आशा वर्करों को अब तक मानधन का लाभ नहीं मिल पाया है. बीते ३ माह से सीटू की ओर से मनपा द्बारा बढाये गये हजार रुपए की बढोत्तरी के लिए लगातार बैठक और चर्चाएं भी ली जा रही है. लेकिन अब तक आश्वासनों के शिवाय कुछ भी नहीं मिल पाया है. इसलिए अब आशा वर्करों की दीपावली अंधेरे में गुजरने की संभावना है. जिसके चलते आज आशा वर्करों ने ठिय्या आंदोलन किया. वहीं दीपावली से पूर्व बकाया रकम नहीं मिलने पर मनपा के सभी आशा वर्कर्स अपनी काली दीपावली आयुक्त, उपायुक्त व स्वास्थ्य अधिकारी के घरों में मनाएंगे. इस ठिय्या आंदोलन में सीटू के उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभुर्डे, सुभाष पांडे, वंदना बुरांडे, बाली इंगले, रागीनी बोडे, किरण रंगारे, सरोज श्रीवास, वंदना लोणपांडे, प्रतिभा भेलाय, वैशाली नेवारे, नलु बोरकर, रंजना उपरीकर, दुर्गा वासनिक, ज्योति नालट, अनिता सहारे, भारती डायलकर, शारदा पेंदाम, निता साहु, लक्ष्मी नागदिवे, वर्षा मेश्राम, उर्चना मेटकर, स्मीता चेडे, उषा कुèहाडे, छाया गणथले, शीतल खंडारे, पुष्पा बनकर, भारती मेश्राम मौजूद थे.