अमरावती

आशा वर्करों की भूमिका मां जैसी

सभागृह नेता तुषार भारतीय का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – कोरोना महामारी ने संपूर्ण देशभर को जकड लिया था. ऐसे में इस रोग से लडने हेतु किसी प्रकार की उपाय योजना न रहते हुए घर-घर जाकर इस महामारी के संदर्भ में जनजागृती करने वाली आशा वर्करों ने कोरोना काल में अपनी भूमिका मां जैसी निभायी. ऐसा प्रतिपादन मनपा सभागृह नेता तुषार भारतीय ने व्यक्त किया.
वे आशा वर्करों के सत्कार हेतु आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. तुषार भारतीय ने आगे कहा कि जिस समय रिश्तेदार व परिवार के सदस्य कोरोनाग्रस्त अपने घर के मरीज को देख रहे थे और उनके पास जा भी नहीं रहे थे ऐसे में आशा वर्करों ने उन मरीजों को विलगीकरण केंद्र में भर्ती करवाया और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया. खुद की जान की परवाह न करते हुए और न ही अपने परिवार का विचार न करते हुए आशा वर्करों ने अपनी सेवाएं दी. ऐसी भावनाएं मनपा सभागृह नेता भारतीय ने व्यक्त की.
सत्कार समारोह में सभी आशा वर्करों का शाल श्रीफल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपमहापौर कुसूम साहू, महिला बालकल्याण समिति सभापति सुनंदा खरड, पार्षद अजय सारसकर, पार्षद स्वाति कुलकर्णी, सहायक आयुक्त नरेंद्र वानखडे, डॉ. देवेंद्र गुल्हाने, डॉ. शारदा टेकाडे, चंद्रशेखर कुलकर्णी उपस्थित थे. सत्कार समारोह का संचालन आशावर्कर बबिता राठोड ने किया तथा प्रास्तावित शारदा टेकाडे ने रखा इस अवसर पर स्वाति कुलकर्णी का उनके जन्मदिन पर पुष्पगुच्छ देकर उन्हें शुभकामना दी गई.

Related Articles

Back to top button