अमरावती

आशा वर्कर्स छेड़छाड़ मामले की जांच गंभीरता से करें

एड. सपना जाधव के प्रयास सफल

अमरावती/दि.6 – गत वर्ष चिरोडी के ग्रामसेवक सहित अन्य आरोपियों द्वारा जांच करने पहुंची आशा वर्कर्स को अपमानित कर छेड़छाड़ करने का मामला उजागर हुआ था. इस मामले में पुलिस पीड़िता की शिकायत लेने में आनाकानी कर रही थी. जिसके चलते पीड़िता ने अदालत में गुहार लगाई. आखिरकार इस मामले में एड. सपना जाधव के प्रयासों को सफलता मिलने से हाईकोर्ट ने अपराध दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार कोरोना योद्धा के तौर पर चिरोडी आशा वर्कर ग्राम पंचायत की स्कूल में अपने सहयोगी के साथ जांच करने के लिए पहुंची थी. वहां मौजूद ग्रामसेवक आरोपी तुलसीराम जाधव, संदीप कुमरे व ब्रह्माकुमार भारत चव्हाण ने आशा वर्कर्स से विवाद करते हुए उसका वीडियो फेसबुक पर वायरल करने की धमकी दी. पश्चात अपमानित कर उन्हें भगाने का प्रयास किया. इस दौरान आशा वर्कर के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी. तब गांव के कुछ लोगों ने मध्यस्थता करते हुए आरोपियों को धक्के मारकर वहां से भगाया. पश्चात आशा वर्कर चांदूर रेल्वे पुलिस थाने में 5 मई 2021 को शिकायत देने पहुंची थी. लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार किया, जिस पर पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की. लेकिन वरिष्ठों के आदेश के बाद भी शिकायत दर्ज नहीं की गई थी. काफी समय बाद विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. लेकिन आरोपी बेझिझक घूमते रहे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार तक नहीं किया, जिसके बाद पीड़िता ने उपमहानिरीक्षक अमरावती विभाग में एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक के खिलाफ इसकी शिकायत दी. वहीं पीड़िता ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखचाचे हुए एड. सपना जाधव द्वारा रिट पीटिशन दाखिल की. जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सुनवाई शुरु की गई. सौंपी गई रिपोर्ट के पश्चात चांदूर रेल्वे के एसडीपीओ और पुलिस निरीक्षक का तुरंत तबादला किया गया. इस मामले की जांच महिला अधिकारी को दी गई, जिसके तहत मुंबई उच्च न्यायालय खंडपीठ नागपुर के जस्टिस वी.एम. देशपांडे व जस्टिस ए.बी. बोरकर के खंडपीठ में इस मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक एसडीओ व पुलिस निरीक्षक को शोकॉज नोटीस भी जारी की थी. 9 सितंबर 2021 को पारित किए गए आदेश के पश्चात पुलिस जवाब देने में आनाकानी कर रही थी. लेकिन इस मामले में उच्च न्यायालय ने गंभीरता से जांच पड़ताल करने के आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button