अमरावती

दिवाली बोनस से आशा वर्करों को न रखे वंचित

जनता अधिकार संगठन के माध्यम से की जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.19– आशा वर्कर व गट प्रवर्तक को ऑनलाइन का कार्य दिया गया है. इस कार्य के हिसाब से मानधन बढ़ा कर देने, दिवाली के बोनस से आशा वर्करों को वंचित न रखने ऐसी विभिन्न मांगो को जनता अधिकार संगठन के माध्यम से की जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त के सामने रख कर उन्हें पुरी करने की मांग आशा वर्करों व्दारा की गयी.

आशा वर्करों व गट प्रवर्तक व्दारा गुरुवार 18 अक्टुबर से बेमुद्दत संप पर बैठते हुए जिलाधिकारी व मनपा आयुक्त से अनुरोध कर कहां के हमारी मांगे तत्काल पुरी की जाए अन्यथा हम बेमुद्दत हडताल पर बैठे रहेंगे. जिसके कारण आरोग्य केंद्र के सभी लाभार्थियों को परेशानी हो सकती है. हमारी मांगे कुछ इस प्रकार है हम सभी आशा वर्कर व गट प्रवर्तक को जो ऑनलाइन का कार्य दिया गया है. इस कार्य के मुताबिक पगार बढ़ानी चाहिए और हमें दिवाली का बोनस भी मिलना चाहिए दिवाली के बोनस से हमें वंचित न रखें. इस समय मांग करते हुए कहा गया कि केंद्र सरकार से भी अनुरोध है कि आशा वर्करों का मानधन भी बढ़ाना चाहिए. कारण कि हमसे जिस प्रकार काम लिया जा रहा है.

हमें उसी प्रकार का मानधन नहीं मिल पा रहा है. हमारी इन सभी मांगों को केंद्र व राज्य सरकार तत्काल पूरा करें. ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी व अमरावती निगमायुक्त से इन मांगों को केंद्र व राज्य सरकार के समक्ष रखने व सभी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की मांग की गयी. इस समय डॉ. फिरोज खान, आशा वर्कर संगीता जूनघरे, ममता काढ़े, नंदा बिलबिले, अफशा शेख, हसीना बानो, राबिया खान, शाहीन बाजी, सुनंदा नवाडे , जोशना पाटील, शालिनी दहेकर, सुनीता अनासाने, नीता डांगे, निताली पाटिल, प्रीति वीर, वर्जा पाटील, माधुरी आठवले, रंजना मानकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button