अमरावती

आशा वर्करों ने मनपा पर निकाला भव्य मोर्चा

राज्यव्यापी हडताल के तहत मोर्चा निकला

अमरावती/दि.27– अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों को लेकर विगत 18 अक्तूबर से आशा वर्कर व गट प्रवर्तक का राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन आंदोलन चल रहा है. जिसमें शामिल रहने वाली अमरावती मनपा के स्वास्थ्य विभाग की आशा वर्करों ने आज अपनी मांगों को लेकर मनपा मुख्यालय पर भव्य मोर्चा निकाला तथा आशा वर्करों व गट प्रवर्तक संगठन (सीटू) के अध्यक्ष सुभाष पांडे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त देविदास पवार को अपनी मांगों के बारे में ज्ञापन सौंपा.

सौंपे गए ज्ञापन में राज्यव्यापी हडताल में उठाई गई मांगों के अलावा अमरावती मनपा स्तर पर रहने वाली स्थानीय मांगों का समावेश था. जिसमें कहा गया कि, अमरावती मनपा द्वारा 4 माह का बकाया मानधन दीपावली से पहले अदा किया जाए. राज्य सरकार की ओर से आए जून से सितंबर माह तक के बकाया मानधन का त्वरित वितरण हो तथा सभी स्वास्थ्य केंद्र में केंद्र व राज्य सरकार के मानधन तथा काम के मुआवजे के वितरण में रहने वाले फर्क को दूर करते हुए सुसुत्रता लायी जाए. इस अवसर पर सीटू संगठन के अध्यक्ष सुभाष पांडे व सचिव वंदना बुरांडे सहित कल्पना कांबले, अश्विनी लोखंडे, वैशाली नेवारे , प्रीति बोरेकर, पुजा तायडे, सनोबर शेख, ज्योति नालट, नलू इंगोले, कांचन नाइक, निकिता दुर्योधन, दुर्गा वासनिक, संगिता अवकाले, ज्योति बोरकर, अनिता जगताप, वैशाली उके, माया वानखडे, वर्षा डवरे, प्रीति मेश्राम, ममता धोटे, वर्षा पाटिल, उर्मिला सपाटे, ममता इंदूरकर, वृषाली ठवकर, रेखा ब्राह्मणकर, अंजूम निसा शेख करिम, गायत्री बेलसरे, पूजा घरडे, सुषमा हजारे, शिल्पा बुंदेले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button