* जिले में 22 वीं कार्रवाई
अमरावती/दि.28 – येवदा थानांतर्गत वरुड कुलट के कुख्यात गुंडे आकाश नाना पुंडकर (27) के विरुद्ध महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 56 के तहत कार्रवाई करते हुए एक साल के लिए जेल में डाल दिया गया है. जिलाधीश पवनीत कौर ने पुलिस के प्रस्ताव को बतौर जिला दंडाधिकारी मान्यता देकर एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक आशीष शिंदे, हेकां अमोल देशमुख, आशीष चेचरे ने आकाश पुंडकर को पकडकर जेल में डाल दिया. आकाश पर विनयभंग, महिला पर हमला, घरों पर कब्जा, लोकसेवक को धमकाने, बलप्रयोग करने, घातक हथियार से जख्मी करने, प्रतिबंधक कानून का उल्लंघन करने, शांति भंग करने सहित अनेक गंभीर अपराध दर्ज है. उस पर विभिन्न धाराओं के केसेस दाखिल है. जिला दंडाधिकारी पवनीत कौर ने आदेश में कहा कि, देहातों में कानून और सुव्यवस्था अबाधित रखने ऐसे गुंडों पर कार्रवाई जरुरी है.