अमरावतीमहाराष्ट्र

आषाढी एकादशी महोत्सव का कौंडण्यपुर में दहीहंडी से समापन

अमरावती/दि.23– विदर्भ की पंढरी व माता रुक्मिणी का मायका रहे ऐतिहासिक कौंडण्यपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव का सोमवार को दहीहंडी के साथ समापन हुआ. 432 साल की परंपरा के मुताबिक पंढरपुर गई पालकी वापस लौटने के बाद दहीहंडी फोडी गई. इस समापन समारोह के अवसर पर मूसलाधार बारिश शुरु रहने के बावजूद भक्तगण हजारों की संख्या में उपस्थित थे.
दहीहंडी में पूर्व मंत्री व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की कांग्रेस विधायक एड. यशोमति ठाकुर, राजराजेश्वर माऊली सरकार सहित करीबन पांच हजार से अधिक श्रद्धालू उपस्थित थे. इसके अलावा पालकी के साथ 200 वारकरी मौजूद थे. अमरावती से कौंडण्यपुर पहुंची इस पालकी का 45 किलोमीटर तक जगह-जगह श्रद्धालूओं ने स्वागत किया. दहीहंडी के अवसर पर भक्तों का

Back to top button